हमारे समाज मे स्त्री वेश्यावृत्ति के बारे में सब अपने विचार दृष्टिकोण रखते है ।
पर जरा सोचिए कि क्या केवल स्त्री ही इस तरह के कार्य मे संलिप्त है या पुरुष भी ???
अक्सर बड़े शहरो में लोग पैसा औऱ ऐशो आराम के लिए कई समझौते कर लिए हो , मग़र उनकी यौन इच्छा अधूरी रह जाती है । जिसके अपने कई कारण है।
बड़े घर की औरतें जो धन के स्वार्थ में किसी बुजर्ग धनपशु से विवाह तो कर लेती है,पर इनकी इच्छा अधूरी रह जाती है ।
जिसे वो अवैध तरीके और गौर सामाजिक तरीके से पूरा करती है , और उसे हमारे समाज मे पुरुष वेश्या जिगोलो शब्द से जानते है ।
भारत मे ये संवैधानिक और सामाजिक दोनों रूप अवैध कार्य है ।
मग़र आप इंटरनेट की दुनिया मे ऐसे हज़ारो वेबसाइट मिल जाएगी ।
जहा आपको जिगोलो बनने के लिए प्रस्ताव दिया जाता है ।
मग़र ज्यादातर इसमे फर्जी झूठी और लुटेरी वेबसाइट होती है । जिसके चकाचौंध के दलदल अक्सर नवयुवक फ़स के धन का और स्वास्थ्य के पतन में धँसते जाते है ।
मग़र इसमे हज़ारो सूंदर युवक अपनी सुंदरता और यौन संबंध को एक मूल्य के तहत किसी अमीर घर कि औरत और लड़की को बेच देता है ।
मग़र क्या हर लड़की या स्त्री उससे मानवीय व्यवहार करती होगी ???
नही कई ऐसे मामले सामने आए है जहां इनके साथ कई तरह के अमानवीय व्यवहार और शोषण होता है ।
उन्हें नशे की गोली सेक्स पॉवर की गोली जबरजस्ती शराब पिलाना और एक बजाय कई लड़की लगतार उनका शारीरिक शोषण करती है।
कई बार बात एक के साथ सम्भोग की तय होता है पर कई औरत के साथ करना पड़ता है ।
और वो कही इस बात की शिकायत भी न कर सकते है । वरना वो संस्था उन्हें निकाल देती है और कई दूसरे जगह काम भी न मिलता है ।
पर कुछ पैसों के लिए और कुछ ज्यादा कमा लेने और सुंदरता का भंवरा बन जाना इनके लिए घातक सिद्ध हो जाता है ।
कई तरह की बीमारी सामाजिक तौर से स्वयं को औरों से हीन भावना से ग्रसित हो के काल के गाल मे समा जाते है ।
पर एक पुरुष वैश्या के बारे शायद ही कोई लिखा गया हो ।
मग़र स्त्री और पुरूष दोनों के लिए वैश्यावृत्ति अति घिनौना कार्य है ।
कुछ मजबूर हो कर करते है कुछ लालच के कारण कुछ यौन इच्छा के कारण इस धंधे में आते है ।
मग़र किसी भी वर्ग या पुरूष और महिला के लिए ये काम सामाजिक रूप से और स्वास्थ्य के दृष्टि से बिल्कुल गलत है ।
©अशोक द्विवेदी "दिव्य"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें