संगीत का जीवन में एक ख़ास महत्व है, क्योंकि जन्म से लेकर मृत्यु तक के सफ़र में जिसे हम जीवन कि यात्रा कहते है खुशियों से लेकर गम तक जन्म से लेकर अंत तक और प्रेम से लेकर वियोग तक
मिलन से लेकर विछोह तक जितने भी रंग आते है उन सब मे संगीत का अद्वितीय महत्व होता है।
अगर संगीत न हो तो जीवन की कल्पना मुश्किल है, इसे उदाहरण से समझिए कि आप एक दम शांत जगह है जहाँ कोई आवाज नही आती तो आप कुछ ही देर में विकृत होने लगेंगे
उस जगह आप की हॄदय कि लगातर चलने की ध्वनि आप के सासों लेने और छोड़ने की सतत प्रक्रिया भी संगीत ही तो है।
संगीत का मुख्य आनंद ये है कि ये आयाम मुक्त है या तो अद्वितीय आयामी है कभी आप एक आदर्श संगीत का मानक तय नही कर सकते है।
क्योंकि जो किसी के लिए फूहड़ गाने है तो किसी के लिए आनंद है जो किसी के लिए उच्च स्तरीय संगीत है वो किसी के लिए सरदर्द जो किसी के लिए खूब रसमय है तो किसी के लिए पूर्ण नीरस तो इस तरह के अनेकों उदाहरण है।
लेक़िन आप संगीत को बांध नही सकते है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नही कर सकते है ।
क्योंकि जीवन के शुरुआत से जीवन लीला समाप्त होने तक संगीत एक छाया के तरह हमारे साथ जुड़ा होता है ।
कभी अंतर्मुखी तो कभी बहिर्मुखी तौर पर ये हमारा साथ नही छोड़ता है ।
और संगीत ही ऐसा माध्यम है जिससे आप हर तरह के रंग की अपेक्षा कर सकते है और ये हर उम्मीद पर आपके खरा उतरता है ।
जीवन पूर्णतः संगीतमय है इसका आनंद लीजिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें